Tuesday 10 September 2019

लड़ना जरूरी है



न उसने कुछ कहा न हमने ही कुछ बताया
पर रिश्ता मोहब्बत का हम दोनों ने निभाया।



दिल है बर्बाद मगर खुश हूँ इस बर्बादी पर
उसका कब्ज़ा है मेरे दिल की आबादी पर.



जिधर देखो उधर गुरबत
जिधर देखो उधर नफ़रत
कहीं हत्या कहीं आफ़त
यही है मुल्क की हालत। 




ज़ुल्फों को उसकी देख कर बादल हैं परेशान
रो-रो के उसने आसमा सर पर उठा लिया । 



लड़ना जरूरी है
प्रतिशोध के लिए नहीं
जीत के लिए भी नहीं
प्रतिरोध के लिए भी नहीं
लड़ना जरूरी है
यह जताने के लिए
की हम एक ज़िंदा कौम हैं
लड़ना जरूरी है
तूफान से
ताकि बुझने न पाये
एक भी टिमटिमाता दीपक
जलती रहे
संघर्ष की मशाल
मिटने न पाये
सत्य का आखिरी निशान
लड़ना जरूरी है
जरूरत पर बनना पड़ेगा
दीपक का तेल
मशाल का कपड़ा
अंगद का पैर
बनाना पड़ेगा
अपने सीने को
सत्य की ढाल
लड़ना जरूरी है .....
नमन







No comments:

Post a Comment