Thursday, 6 October 2016

बीजेपी नेताओं का बडबोलापन


इस दशक के २०११ से २०१६ के बीच पाक सीमा पर सेना द्वारा किये गए चौथे सर्जिकल ऑपरेशन का Chain of Event ----
* DGMO ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा - भारतीय सेना ने LOC के उस पार के आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की. उन्होंने कहीं भी सेना द्वारा LOC क्रॉस करने या ३५-४० आतंकियों और कुछ् पाकिस्तानी जवानों के मारे जाने कीबात नहीं की.
-- सब DGMO से सहमत थे.
-- सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी से लेकर सीताराम येचुरी, मुलायम सिंह आदि सभी विपक्ष के नेताओं ने सेना और मोदीजी को बधाई दी.
** बीजेपी के नेताओं और मीडिया ने छाती पीटना और गाल बजाना शुरू किया.
-- हेलमेट में लगे विडियो कैमरे से सारे ऑपरेशन को फिल्माया गया.
-- मोदीजी ने पूरी रात जागकर पूरे ऑपरेशन को लाइव देखा, मानिटर किया.
-- मोदीजी ने रात भर में एक गिलास पानी तक नहीं पिया.
-- सेना ने LOC के उस पार डेढ़ से तीन किलोमीटर घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया.
-- ३५ से ४० आतंकी और पाक सेना के कुछ जवान मारे गए.
-- कुछ ही देर में मीडिया को पूरे ऑपरेशन के फुटेज मिलने वाले हैं, देखने के लिए इंतज़ार करें.
-- पहली बार किसी प्रधानमंत्री की हिम्मत हुयी की वह पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों को मारे.
-- पहली बार देश को बहादुर प्रधानमंत्री मिला है. ऑपरेशन का विडियो देखने के लिए कुछ देर रुकें.
*** लोग सांस बांधे रुके हैं की कब सरकार और मीडिया पूरा फुटेज दिखायेगा.
-- २४ घंटे बाद फुसफुसाहट शुरू हुयी. सरकार विडिओ नहीं दिखा रही.
-- कहीं मोदी सरकार अपनी आदत के अनुसार झूठ तो नहीं बोल रही. गाल बजाने की इनकी आदत है.
-- फिर धीरे धीरे मांग शुरू हुयी की विडियो दिखाओ.
-- मीडिया और कुछ बीजेपी नेताओं ने कहा रुको दिखाते हैं. कुछ सेंसटिव हिस्सों की काट छांट के बाद दिखाते हैं.
-- उधर पाकिस्तान कह रहा था की कोई सर्जिकल ऑपरेशन हुआ ही नहीं.
-- भ्रम की राजनीती शुरू.
**** सोशल मीडिया पर भक्तों की मांग- कांग्रेस कसाब और अफज़ल गुरु की फांशी के विडियो दिखाए.
-- १९६५, १९७१ की लड़ाई की जीत के विडियो कांग्रेस दिखाए.
-- एक स्वनाम-धन्य बड़े साहित्यकार ने तो कहा की आप अपने पैदा होने के विडियो दिखाएँ.
-- बकवास जारी है. जो प्रश्न करे वह पाकिस्तानी है. सेना के खिलाफ है. देशद्रोही है.
***** बीजेपी नेताओं और भक्तों का नया टर्न-
-- सर्जिकल ऑपरेशन का विडियो दिखाया तो सारी जानकारी पकिस्तान को मिल जाएगी.
-- यह कोवेर्ट ( गुप्त) ऑपरेशन था. इसका विडियो सार्वजनिक नहीं किया जा सकता.
-- क्यों मांग रहे हो विडियो ? हम नहीं दिखायेंगे जाओ.
-- हम आपको क्यों दिखाएँ?
****** आज ६ सितम्बर के हिंदुस्तान टाइम्स में खबर
-- सरकार ने कहा की हमारे पास सर्जिकल स्ट्राइक का प्रूफ है पर हम किसी को नहीं दिखायेंगे.
-- मोदी जी ने कहा है की- बीजेपी नेता सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर छाती पीटना बंद करें
-- वेंकैया नायडू ने कहा है- इससे आगे सर्जिकल स्ट्राइक पर कोई चर्चा या बहस 'सेना का अपमान करना' होगी.
-- पर्रीकर- २९ सितम्बर के सर्जिकल स्ट्राइक के विडियो सेना ने १ ओक्टोबर को रक्षा मंत्री पर्रीकर और सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल को दिखाए
( इससे यह साबित होता है की सर्जिकल स्ट्राइक के समय सेना के कमांड सेंटर में प्रधानमंत्री के साथ डोवाल और पर्रीकर मौजूद नहीं थे.)
-- २ ओक्टोबर को सर्जिकल स्ट्राइक के विडियो का एडिटेड हिस्सा DGMO ने पर्रीकर को दिखाया.
-- उसके बाद पर्रीकर ने मोदीजी को बताया की वे सर्जिकल स्ट्राइक के विडियो से संतुष्ट हैं और उसे जनता को दिखाने की कोई जरुरत नहीं है.
#### प्रश्न है कि-
~~~~~~ किसने बीजेपी नेताओं और मीडिया से कहा था की सर्जिकल ऑपरेशन का इतना हो हल्ला मचाओ और कहो की विडियो रिकॉर्डिंग हुयी है, मोदी जी पूरी रात जाग कर लाइव देख रहे थे मॉनिटर कर रहे थे, थोड़ी देर में विडियो दिखायेंगे वगैरह वगैरह ?
~~~~~~ किसने कहा था बीजेपी नेताओं को वे इतना छाती पीटे की पूरे सर्जिकल ऑपरेशन का मज़ाक बन जाए ?
~~~~~~~ आशा है की बीजेपी इससे सबक लेकर आगे एक उत्तरदायी सरकार की तरह व्यवहार करेगी.
'नमन'

No comments:

Post a Comment