Thursday 10 September 2015

                         --- मोदी का गुजरात माडल और उत्तर प्रदेश ---

पिछले कुछ सालों से पूरे देश में विकास के गुजरात माडल के सफल होने  की चर्चा है. मोदीजी जैसे बीजेपी के नेता और वर्तमान प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश और बिहार के नेताओं और जनता को निकम्मा साबित करने में लगे हैं. उनका मानना है की गुजरात के पैसे से उत्तर प्रदेश और बिहार के घरों में चूल्हे जलते हैं. 
यहाँ मैं कुछ मानकों पर उत्तर प्रदेश और गुजरात की तुलना करना चाहता हूँ.

मोदी के १० साल के शासन (२००२ से २०१२) के बाद उत्तर प्रदेश से गुजरात की तुलना --

यूपी का गेहूं उत्पादन लगभग 302.9 लाख टन 
गुजरात का गेहूं उत्पादन लगभग 41 लाख टन 
------------------------------------------
यूपी का चावल(धान)उत्पादन लगभग 135.3 लाख टन
गुजरात का चावल उत्पादन लगभग 18.6 लाख टन
-------------------------------------------
यूपी का शक्कर उत्पादन लगभग 59.7 लाख टन
गुजरात का शक्कर उत्पादन लगभग 10 लाख टन
----------------------------------------
यूपी का चना उत्पादन लगभग 7.20 लाख टन
गुजरात का चना उत्पादन लगभग 2.7 लाख टन
-----------------------------------------
यूपी मे दूध उत्पादन लगभग 22.55 अरब लीटर
गुजरात का दूध उत्पादन लगभग 9.87 अरब लीटर
-----------------------------------
सन 2011-12 में यूपी का GDP रु 6,77,000 करोड़
सन 2011-12 गुजरात का GDP रु 5,60,000 करोड़
----------------------------

यह तुलना दिखाती है की उत्तर प्रदेश हर मामले में गुजरात से बेहतर राज्य है. 

यहाँ मैं गुजरात के आदरणीय नेताओं को आईना भी दिखाना चाहूँगा।  (आउटलुक-- मई 2013 के अंक में नीचे लिखी जानकारियां छपी थी )

·         *  गुजरात मे गरीबी के कारण माताएँ रु 25,000-25,000 मे बेच रही हैं अपनी बेटियाँ।  
·         *  कर्ज़ मे डूबा गुजरात...  हर गुजराती पर लगभग लाख ५३ हज़ार कर्ज़ ( गुजरात सरकार पर कुल     कर्ज़ लगभग लाख ५९ हजार  करोड़
·         * गुजरात मे प्रति-दिन 12 व्यक्ति करते हैं आत्महत्या।   
·         *  गुजरात मे 70% आदिवासी औरतें कुपोषित।  
·         *  गुजरात मे 40% आदिवासी बच्चे कुपोषित। 
·         *  गुजरात के 15 लाख घरो मे आज भी बिजली नहीं।
·         *  मानव विकास सूचकांक मे गुजरात देश मे 19वे नंबर पर है।  
* भूख सूचकांक मे बिहार 15 वे नंबर और गुजरात 13 वे नंबर पर। 


क्षेत्रफल में उत्तर प्रदेश गुजरात से सिर्फ 24% बडा है पर इसकी आबादी (२०करोड),  गुजरात की आबादी (६ करोड़ ) से लगभग 3.5 गुना जादा है। अब आप ही बताएं की अगर गुजरात की जनसंख्या आज २० करोड़ होती या १५ करोड़ ही होती तो उसका क्या हाल होता? 
(अगर यूपी की जनता तत्कालीन ‘जनसंघ’ आज के 'बीजेपी' द्वारा फैलाये जा रहे झूठ और भ्रम का शिकार न होती और उसने 1973-74 मे चलाये गए कांग्रेस सरकार के परिवार नियोजन कार्यक्रम का विरोध नहीं किया होता तो आज यूपी की जनसंख्या मात्र 13 से 14 करोड़ होती और उत्तर प्रदेश खुशहाल होता।)
संघ परिवार के दुष्प्रचार में फंस कर उत्तर प्रदेश कई  बार अपना नुकसान कर चुका है और आगे फिर जुमलों पर भरोसा करके फंसने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. 
'नमन'


No comments:

Post a Comment