Sunday 18 May 2014

Smiling Buddha


तुमने दिया देश को जीवन देश तुम्हे क्या देगा

अपनी आंच तेज रखने को नाम तुम्हारा लेगा.
 

१८ मई १९७४,

इंदिरा गाँधी के नेतृत्व में भारत ने किया पोखरण में पहला परमाणु परिक्षण. इस सफल परमाणु परिक्षण को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा जी ने नाम दिया था ‘Smiling Buddha’....

भारत को विश्व का ५ वी परमाणु शक्ति बनाने का सार्थक अभिमान लिए इंदिरा गाँधी ने पोखरण के परिक्षण स्थल का खुद मुआयना करते हुए भारतीय वैज्ञानिकों और भारत की जनता को बधाई दी.

पोखरण, राजस्थान में अपना पहला परमाणु परिक्षण करके भारत ने पूरे विश्व को चौंका दिया। अमेरिका सहित पूरे विश्व को इसकी भनक तब लगी जब विस्फोट सफलता पूर्वक संपन्न हो गया. इतनी गोपनीयता से यह परमाणु परिक्षण किया गया की किसी को कानो कान इसकी खबर नहीं हुई. परमाणु क्षेत्र की बड़ी ताकतों और बड़े राष्ट्रों से भारत ने अपनी वैज्ञानिक प्रगति का लोहा मनवाया.

आज भारत के पहले परमाणु परिक्षण की ४० वी वर्षगाँठ पर स्व इंदिरा गाँधी और भारतीय वैज्ञानिकों को कोटि कोटि प्रणाम !!!

No comments:

Post a Comment