बीजेपी के बाजपेयी शासन के कुछ
घोटाले ----
1-
यू टी आय घोटाला – यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के नाम से जाने जाने
वाले यू टी आय घोटाले मे 2करोड़ निवेशकों का 25,000 करोड़ रु डूबा। यू टी आय ने बाजपेयी जी के नजदीकी जौहरी ब्रदर्स के लखनऊ स्थित
सायबार टेक्नोलोजी फार्म मे पैसे लगाए जो डूब गए। केंद्र सरकार ने यू टी आय को 3500 रु की एकमुश्त
रकम देकर डूबने से बचाया। 75000 करोड़ की पूंजी वाली यू टी आय की मालमत्ता घटकर 50,000
करोड़ पर पहुंची।
2-
बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारु लक्षमन पैसे लेते रंगे
हाथ पकड़े गए।
3-
लगभग 6000 करोड़ रु की संपत्ति वाली BALCO कंपनी को बाजपेयी सरकार ने मात्र 551 करोड़ मे बेच दिया।
4-
सुषमा स्वराज के खासम-खास रेड्डी बंधुओं(जो बीजेपी की राज्य सरकार मे
मंत्री भी रहे) ने कर्नाटक और आंध्रप्रदेश मे बेरोकटोक लाखों करोड़ के लोहे का खनन किया।
बाद मे पकड़े जाने पर दोनों जेल गए।
5-
मुंबई के सेंटौर होटल (एयरपोर्ट के ठीक सामने) को आरएसएस के खासम-खास
ए एल बत्रा को मात्र 83 करोड़ मे बेच दिया गया। CAG रिपोर्ट के अनुसार इसमे सरकार को लगभग 143 करोड़ का नुकसान हुआ।
6-
गुजरात सहकारी बैंक के घोटाले मे 2003 मे गुजरात के मंत्री प्रभात सिंह
चौहान पर मामला दर्ज़ हुआ। गुजरात सरकार ने बैंक के खातेदारों के 870 करोड़ रु चुकाए।
7-
गुजरात की मोदी सरकार के मंत्री बाबूभाई बोखिरिया को 54 करोड़ के घोटाले मे 3साल की सज़ा।
8-
मोदी सरकार के मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी ने किया मत्सोद्योग विभाग मे
किया 420 करोड़ का घोटाला। मामला अदालत मे।
9-
बीजेपी के कर्नाटक के मुख्यमंत्री यदुरप्पा ज़मीन घोटाले मे जेल गए।
अब जमानत पर रिहा हैं।
9- कारगिल युद्ध के समय बीजेपी सरकार ने किया ताबूत घोटाला। CAG ने लगाए सरकार पर लगाए आरोप।
ऐसे और बहुत से मामले
हैं, जिनकी चर्चा जारी रहेगी।
‘नमन’
No comments:
Post a Comment