मुजफ्फर नगर की चीखें
जब तक प्रशासकीय लकवे के शिकार
लखनऊ तक पहुँची
निर्दयी राजनीतिज्ञों के सीनो पर
टंग चुके थे 40 से अधिक लाल मेडल
मोहब्बत नगर बन गया था
मोहब्बत की क़बरगाह....
राजनेताओं की बद-नीयती का शिकार
निरीह जनता की नियति में
क्या सिर्फ एक संख्या होना लिखा है....?
‘ईश्वर- अल्लाह तेरो नाम’
गाने वाला महात्मा गांधी का भारत
‘तेरा अल्लाह- मेरे राम’
अचानक ही नहीं गाने लगता...
कहीं सुदूर बनाई जाती है ये धुन
रचा जाता है विध्वंस गीत
और फिर इसे गाया जाता है
पहले से तैयार किए गए
घृणा और नफरत के मंचों से
राजकीय भाडों द्वारा ....
निरीहों के खून से रक्तरंजित चेहरे लिए
राजनीति के का-पुरुष
करते हैं टीवी पर अट्टहास....
घरों में मनाया जाता है मातम...!
कवि फिर भी कहता है
वंदे मातरम –वंदे मातरम !!!
‘नमन'
No comments:
Post a Comment