Sunday 16 December 2012

बी.जे.पी. का दूसरा चेहरा ....

बी.जे.पी. का दूसरा चेहरा ....



* स्वतंत्रता से आज तक कांग्रेस के ६ और विपक्ष के ७ प्रधानमन्त्री हुए..


* बी.जे.पी. और तीसरे मोर्चे के ७ गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों ने कितने
आतंकवादियों को फांसी दी? 


* कसाब को फांसी देने के बाद जो लोग तुरंत अफज़ल गुरु को फांसी 
देने की बात करते हैं क्या उन्होंने कभी राजीव गाँधी और पंजाब के स्व.
मुख्यमंत्री बेंत सिंग के हत्यारों की फांसी की बात की?

 इन सभी आतंकवादियोंकी दया याचिका महामहिम राष्ट्रपति के पास प्रलंबित हैं।


* वी.पी.सिंह के प्रधानमंत्री काल में आतंकवादी जेल से रिहा किये गये..


* अटल विहारी बाजपेयी के शासन में 3 कट्टर आतंकवादियों को जेल से रिहा कर
स-सम्मान सैकड़ों करोड़ रुपये के साथ घर पहुंचाया गया ..


* क्या बी.जे.पी. के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री विभिन्न अदालतों में विभिन्न आतंकवादियों की वकालत नहीं करते रहे हैं ?


* क्या बी.जे.पी. बताएगी कि कांग्रेस शासन में कितने आतंकवादी जेल से छोड़े गये..?

* कैसे भरोसा करे बी.जे.पी. पर ....?.







No comments:

Post a Comment