Thursday 3 March 2022

हर किसान अब राम बनेगा



जब बढे़ अन्याय उस पर वार होना चाहिए
झूठ जब बोले कोई प्रतिकार होना चाहिए।
कब तक सहते रहोगे राक्षसों के कृत्य को
आसुरी प्रवृत्ति का संहार होना चाहिए।
कृष्ण ने गीता में हमसे क्या कहा था बाँच लो
कृष्ण के सब वंशजों में प्यार होना चाहिए।
बुद्ध से सीखो और गुरुओं की सब बातें गहो
सबका खुशियों से भरा संसार होना चाहिए।
नमन

----------------

ग़द्दारों से जंग लड़ेंगे
नफरत से टकरायेंगे।
वतन बेचने वालों को हम
उनकी जगह दिखाएंगे।
राम-कृष्ण के वंशज हैं हम
गांधी के हम वारिस हैं।
हिंसा के ठेकेदारों को
प्यार का पाठ पढ़ाएंगे।
यह गुरुओं का देश है
हम सेवा का धर्म निभाएँगे।
देश बाँटने वालों को हम
मानवता सिखलाएंगे।
राम वही रहमान वही है
वही है काशी काबा में।
ढाई आखर प्रेम पढ़ेंगे
सबको गले लगाएँगे।
महावीर और बुद्ध ने हमको
अहिंसा सिखलाई है।
दंगाई को ढूँढ ढूँढ कर
वही मार्ग दिखलाएँगे ।
नमन

----------------



हर किसान अब राम बनेगा
हर जवान हनुमान बनेगा।
हर मज़दूर बनेगा अंगद
बलशाली बलवान बनेगा।
संत ब्राह्मणों के हत्यारे
नहीं चैन से रह पाएंगे।
भारत माता की जय होगी
पापी अधोगति पाएंगे।
भोगी साधु संत भारत में
अब सम्मान नहीं पाएंगे।
मंदिर और मठों में बैठे
ढोंगी अब पीटे जाएंगे।
सियाराम मय भारत होगा
हर हर महादेव स्वर होगा।
रावण फिर मारा जाएगा
न्याय पुनः स्थापित होगा।
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
आसमान पर फहराएगा।
भारत माता की जय होगी
जन जन जनगणमन गाएगा।
नमन

No comments:

Post a Comment