पटवारी से कलक्टर तक
हवलदार से DGP तक
हवलदार से DGP तक
जूनियर इंजीनियर से चीफ़ इंजीनियर तक
डॉक्टरों से सिविल सर्जन तक
चपरासी से कमिशनर तक
वक़ील से न्यायाधीश तक
ग्राम प्रधान से मंत्री तक
शिक्षा अधिकारी से शिक्षा मंत्री तक
ईमानदार कौन है
इस प्रश्न पर पूरा देश मौन है...
डॉक्टरों से सिविल सर्जन तक
चपरासी से कमिशनर तक
वक़ील से न्यायाधीश तक
ग्राम प्रधान से मंत्री तक
शिक्षा अधिकारी से शिक्षा मंत्री तक
ईमानदार कौन है
इस प्रश्न पर पूरा देश मौन है...
लूटो और खाओ का
हर तरफ़ शोर है
पत्रकार से संपादक तक
विधायक से मंत्री तक
गली से दिल्ली तक
जिला परिषद से संसद तक
घोटालों का दौर है
इस भ्रष्ट तंत्र का
हर तीसरा व्यक्ति चोर है....
हर तरफ़ शोर है
पत्रकार से संपादक तक
विधायक से मंत्री तक
गली से दिल्ली तक
जिला परिषद से संसद तक
घोटालों का दौर है
इस भ्रष्ट तंत्र का
हर तीसरा व्यक्ति चोर है....
---------------
ज़ोर से बोलो..
धंधे को दो पूर्ण विराम
ज़ोर से बोलो..
देश की इज़्ज़त करो नीलाम
ज़ोर से बोलो...
सुबह शाम लो पाक का नाम
ज़ोर से बोलो जय श्रीराम।
सबको प्रिय है चाटुकारिता
सबको प्रिय सम्मान।
सब को ख़ुद पर गर्व है
ख़ुद पर ही अभिमान।
सबको प्रिय सम्मान।
सब को ख़ुद पर गर्व है
ख़ुद पर ही अभिमान।
मै-मै- मै -मै का यहाँ
चहुँदिशि उठता शोर।
सारे यहाँ महान हैं
कोई नहीं कमज़ोर।
चहुँदिशि उठता शोर।
सारे यहाँ महान हैं
कोई नहीं कमज़ोर।
अगर नम्रता से कोई
कर लेता है बात।
लोग समझते, है नहीं
उसकी कुछ औक़ात।
कर लेता है बात।
लोग समझते, है नहीं
उसकी कुछ औक़ात।
देश के लिए हो गया
पत्रकार अभिशाप।
पत्रकारिता को लगा
लक्ष्मी जी का श्राप।
पत्रकार अभिशाप।
पत्रकारिता को लगा
लक्ष्मी जी का श्राप।
'नमन'
No comments:
Post a Comment