मैं उसे देता रहा अपनी खताओं की सजा
मुस्कुराकर जिसने मेरे सारे गम अपना लिए। नमन
मुस्कुराकर जिसने मेरे सारे गम अपना लिए। नमन
दिल का अहवाल सुनाएँ तो सुनाएँ कैसे
ज़ुबान खामोश हो जाती है इश्क़ होने पर। नमन
-खबरें रखैल है-
खबरें रखैल है
सत्ताधीशों की
पूंजीपतियों की
भ्रष्ट अफसरों की
सत्ताधीशों की
पूंजीपतियों की
भ्रष्ट अफसरों की
रोज-रोज
काला होता है
अखबारों का
मुख (पत्र)
बदनाम
बिकी हुई खबरें
फैलाती हैं सनसनी.
काला होता है
अखबारों का
मुख (पत्र)
बदनाम
बिकी हुई खबरें
फैलाती हैं सनसनी.
संपादक
बदनाम गली के बाहर तैनात
वह पुलिसिया है
जो मजबूरी में
दूसरी तरफ देखता रहता है
आख़िर
उसका भी पेट है.
बदनाम गली के बाहर तैनात
वह पुलिसिया है
जो मजबूरी में
दूसरी तरफ देखता रहता है
आख़िर
उसका भी पेट है.
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
बदनाम गली को
पांच सितारा होटल तक ले आई है
यहां खबरें चमकती हैं
मटकती हैं
बिकती हैं ऊंचे भाव में
इज्जत से.
बदनाम गली को
पांच सितारा होटल तक ले आई है
यहां खबरें चमकती हैं
मटकती हैं
बिकती हैं ऊंचे भाव में
इज्जत से.
नमन
No comments:
Post a Comment