Sunday 13 November 2016

प्रधान मंत्री मोदीजी के नाम खुला पत्र क्र.२
आदरणीय प्रधान मंत्री जी,
ऐसा क्यों..?
१~ आप जुमले बोलते हैं, वचन देते हैं. आपने वचन दिया था की हर जन धन खाते पर ६ महीने के बाद ५००० रु का ओवर ड्राफ्ट मिलेगा
और 
बैंक आपके वचन की पूर्ती नहीं करते. किसी जन धन खाते पर आज तक कोई ओवर ड्राफ्ट नहीं मिला.
२~ आपने नया जूमला फेंका " आज़ादी के बाद के सारे रिकार्ड्स खंगाले जायेंगे"
और
दूसरे काम में लग गए. आप यह वचन कब पूरा करेंगे? कृपया विदेश यात्राएँ और बोल बचन बंद करके जल्दी आज़ादी के बाद के सारे रिकॉर्ड निकालिए और भ्रष्टाचार का समूल नाश करिए.
३~ क्या आपकी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात सिर्फ ढकोसला है?
आपकी पार्टी भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए 'लोकपाल' नियुक्त करने के लिए कांग्रेस के पीछे पड़ी थी
और
आपने अपने ढाई साल में 'लोकपाल' की नियुक्ति छोडिये, उसका विभाग बनाने की कार्यवाही तक शुरू नहीं की. क्यों?
४~ आपकी पार्टी ने सत्ता में आने पर १०० दिन में दाउद को कालर से पकड़ कर लाने की बात की थी
और
अब ९०० दिन बाद दाउद कहाँ है यह तक आपको पता नहीं.
५~ आपने २०१३ में पुणे में कांग्रेस सरकार द्वारा शिक्षा पर कम खर्च करने की आलोचना की थी
और
आपने खुद २०१५ के बजट में शिक्षा के खर्च में २०% कमी कर दी. क्यों?
६~ विपक्ष में बीजेपी सेना को अत्याधुनिक हथियार देने की वकालत करती थी
और
आपने वायु सेना की १३५ राफेल विमानों की मांग को ठुकरा कर सिर्फ ३६ राफेल विमान दुगुने दाम पर खरीदने को सहमती दी.क्यों? क्या इससे सेना कमज़ोर नहीं होगी ?
७~ नया दिन, नयी जगह, नया जुमला
और
५० दिन में 'नए हिंदुस्तान का वादा'. क्या पूरा होगा?
८ ~ आप महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं
और
यशोदा बेन का पासपोर्ट नहीं बनने दे रहे हैं. क्यों ?
शेष प्रश्न अगले पत्र में..
(क्रमशः)
आपका,
नमन

No comments:

Post a Comment