Wednesday 25 June 2014

जागो उत्तर प्रदेश जागो ....!

हम आईने हैं दिखाएंगे दाग चेहरों के 
जिसे ख़राब लगे सामने से हट जाये. 
 
जागो उत्तर प्रदेश  जागो ....!
राम , कृष्ण , गौतम बुद्ध, कबीर और तुलसी की जन्म और कर्मभूमि....
सबसे उपजाऊ कृषि भूमि - गंगा यमुना का दोआबा-
आज उत्तर प्रदेश में गुजरात माडल से खेती करने की बात हो रही है. 
 ----------------------------------
उत्तर प्रदेश से गुजरात की तुलना –

यूपी का क्षेत्रफल- गुजरात का सिर्फ डेढ गुना
यूपी की आबादी- गुजरात की साढे तीन गुना
----------------------------------
सन 2012 मे यूपी का गेहूं उत्पादन 302.9 लाख टन(गुजरात से लगभग ७.५ गुना ज्यादा)

सन 2012 मे गुजरात का गेहूं उत्पादन 41 लाख टन
--------------------------------------
सन 2012 मे यूपी का चावल उत्पादन 135.3 लाख टन(गुजरात से ७.२५गुना ज्यादा) 
सन 2012 मे गुजरात का चावल उत्पादन 18.6 लाख टन
------------------------------------
सन 2012 मे यूपी का शक्कर उत्पादन 59.7 लाख टन(गुजरात से ६गुना ज्यादा)
सन 2012 मे गुजरात का शक्कर उत्पादन 10 लाख टन
--------------------------------
सन 2012 मे यूपी का चना उत्पादन 7.20 लाख टन(गुजरात से २.६ गुना ज्यादा)
सन 2012 मे गुजरात का चना उत्पादन 2.7 लाख टन
---------------------------------
भारत मे सबसे पहले भूमि सुधार लागू करने वाला राज्य यूपी।
भारत मे सबसे पहले सहकारिता आंदोलन चलाने वाला राज्य यूपी।
और मोदी यूपी को खेती करना सिखाएँगे।
--------------------------------
सन 2012 मे यूपी मे दूध उत्पादन 22.55 अरब लीटर (गुजरात से २.३ गुना ज्यादा)
सन 2012 मे गुजरात का दूध उत्पादन 9.87 अरब लीटर
और मोदी यूपी मे दुग्ध क्रांति करेंगे।
----------------------------------
सन 2011-12 यूपी का GDP रु 6,77,000 करोड़
सन 2011-12 गुजरात का GDP रु 5,60,000 करोड़ --------------------------
2011-12 जनगणना यूपी की आबादी लगभग 20 करोड़
2011-12 जनगणना गुजरात की आबादी 6 करोड़ से कम।
----------------------------------
* अगर यूपी की जनता तत्कालीन ‘जनसंघ’ (आज के बीजेपी) द्वारा फैलाये जा रहे झूठ और भ्रम का शिकार न होती और उसने 1973-74 मे चलाये गए कांग्रेस सरकार के परिवार नियोजन कार्यक्रम का विरोध नहीं किया होता तो आज यूपी की जनसंख्या मात्र 13 से 14 करोड़ होती। आज उत्तर प्रदेश खुशहाल होता। बेकारी-गरीबी का नाम न होता।
• सावधान आज फिर बीजेपी उत्तर प्रदेश की जनता को बहका कर देश पर राज कर रही है।  
* बीजेपी हमेशा से किसान विरोधी पार्टी रही है. 
* बीजेपी के बाजपेयी शासन में कृषि उत्पन्न का सरकारी मूल्य न बढ़ाये जाने से देश भर के किसानों ने की आत्म हत्या. 
अपना नहीं -आपका,
नमन 

 

No comments:

Post a Comment