Saturday 14 December 2013

Namo


----- न मो ----
BJP कार्यकर्ताओं के लिए प्रातः वंदनीय गुजरात के साहब नरेंद्र मोदीजी की बीजेपी सरकार द्वारा पारित ‘लोकायुक्त बिल’ मोदी द्वारा, मोदी के लिए पारित वह बिल है जो मोदी की नीयत दर्शाता है।
अब गुजरात मे लोकायुक्त की नियुक्ति साहब करेंगे, बिना साहब की अनुमति के लोकायुक्त उच्च पदस्थ अधिकारियों की जांच नहीं कर सकता।
बिना साहब के पूर्व अनुमति के लोकयुक्त मंत्रियों की जांच नहीं कर सकता।
यदि जांच हुयी तो उसकी रिपोर्ट लोकायुक्त पहले साहब और उनकी मंत्रिपरिषद को प्रेषित करेगा और फिर उनसे अनुमति मिलने पर ही आगे कार्यवाही करेगा।
यदि थोड़े मे कहें तो लोकायुक्त अधिकार विहीन और साहब का चमचा होगा। साहब को बीजेपी ने प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। साहब बिना रोक-टोक रोज भारतीय इतिहास की ऐसी की तैसी कर रहे हैं। झूठ तो इतना परोस रहे हैं की बीजेपी को अब भारतीय झूठों की पार्टी कहना उचित होगा।
साहब का एजेंडा है......
भारत के विकास - गुजरात माडल
भारत के सांप्रदायिक सौहार्द - गुजरात माडल
भारत की प्रेम नीति - गुजरात माडल
भारत की गरीबी और कुपोषण से लड़ाई – गुजरात माडल
भारत की विदेशनीति- गुजरात माडल
भारत का लोकपाल - गुजरात माडल

मेरे मन मे कुछ भ्रम उत्पन्न हो गए हैं.....

भ्रम 1- क्या बीजेपी के सर्वश्री आडवाणीजी, सुषमा स्वराजजी , अरुण जेटलीजी, मुरलीमनोहर जोशीजी, जसवंत सिंह जी, यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा जी जैसे प्रबुद्ध नेता केंद्र मे गुजरात लोकपाल जैसा ही लोकपाल बिल राज्य सभा मे पारित कराना चाहते है।
भ्रम 2- क्या अन्ना हज़ारेजी, किरण बेदीजी, बाबा रामदेवजी, प्रशांत भूषण एवं उनके पिता शांति भूषण जी, केजरीवालजी और उनके स्नेही –स्वजन साहब के लोकायुक्त के माडल से संतुष्ट हैं और यही माडल पूरे देश मे लागू करवाना चाहेंगे?
भ्रम 3- यदि पूरी तथाकथित सिविल सोसायटी , RSS प्रचारकों के लिए प्रातः वंदनीय साहब के गुजरात लोकायुक्त बिल से सहमत नहीं है तो पूरे देश मे न सही अहमदाबाद या गांधी नगर मे तो एकाध भूख हड़ताल या प्रदर्शन करते। क्या सिविल सोसायटी को सिर्फ कांग्रेस के अवगुण दिखाई देते हैं ?
भ्रम 4- मोदीजी BJP के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। क्या BJP अपने लोकसभा चुनाव के वचननामे मे गुजरात का यही लोकायुक्त माडल पूरे देश मे लागू करने का वचन देगी?
या फिर ‘ हाथी के दाँत खाने के और हैं दिखाने के और ’
भ्रम 5- गुजरात मे लगभग साहब के लगभग आधा दर्जन मंत्रियों पर भ्रष्टाचार, हत्या आदि के मुकदमे अदालतों मे विचाराधींन हैं। परंतु साहब की असीम कृपा से ये लोग सत्ता का परम सुख भोग रहे हैं।
क्या बीजेपी यही माडल पूरे देश मे लागू करेगी ?

भ्रम 5- साहब द्वारा पिछले 12 वर्ष मे गुजरात मे किए गए विकास की समीक्षा आउट लुक पत्रिका के मई 2013 के अंक मे छपी है। क्या बीजेपी देश का भी ऐसा ही विकास चाहती है?

साहब और गुजरात मे उनके 12 साल के शासन का सच....
• गुजरात मे 25,000रु मे बिक रही हैं औरते
• गुजरात पर 1,58,770 करोड़ का कर्ज़
• गुजरात के 15 लाख घरों मे बिजली नहीं
• भूख सूचकांक मे गुजरात 13 वे नंबर पर
• गुजरात मे 70% आदिवासी औरतें कुपोषित
• गुजरात मे 40% आदिवासी बच्चे कुपोषित
लिस्ट लंबी है। शेष फिर कभी........
‘नमन’

No comments:

Post a Comment